Topics

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, June 12, 2021

बिहार पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया

·         संस्था का नाम: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)

·         पद का नामः सिपाही

·         पदों की संख्याः 11,865 

·         आवेदन करने की प्रारंभिक तिथिः 28 मई, 2018

·         आवेदन करने की अंतिम तिथिः 30 जून, 2018

·         आवेदन प्रक्रियाः अाॅनलाइन

 

केंद्रीय चयन पर्षद (Central Selection Board of Constable (CSBC), Bihar Police) ने सिपाही के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पदों की कुल संख्या 11,865 है। Bihar Police Recruitment 2018 में सिपाही के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त संस्थान से इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। Bihar Police Constable Recruitment 2018 में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति को देखें एवं आवेदन करें। उपरोक्त पदों पर आवेदन से संबंधित पूर्ण जानकारी उम्मीदवार सफलता से प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2018 है...

पदः सामान्य सिपाही
कुल पदः 9900

पदः अग्निक
कुल पदः 1965

आवेदन प्रक्रिया 
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

आयु सीमा
-
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित है।
-
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित है।
-
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित है।
-
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्ग के पुरूषों एवं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित है।

उम्मीदवारों का शारीरिक मापदण्ड -
ऊंचाई -
(1)
अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 165 सेंटीमीटर । 
(2)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 162 सेन्टीमीटर ।
(3)
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्गों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 160 सेंटीमीटर ।
(4)
भारतीय मूल के गोरखा के लिए सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-I (गोरखा बटालियन) में - न्यूनतम 158 सेंटीमीटर ।
(5)
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 155 सेंटीमीटर ।

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) -

·         अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों  के लिए- बिना फुलाए - 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

·         अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्गों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - बिना फुलाए - 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

·         भारतीय मूल के गोरखा पुरूषों के लिए सिर्फ बि0सै0पु0- I (गोरखा बटालियन) में - बिना फुलाए - 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)

                        
शारीरिक योग्यता परीक्षा 
-
दौड़ ( 50 अंक )
-
सभी वर्ग के पुरुषों उम्मीदवारों के लिए - 1 (एक) मील (1.6 कि0मी0) अधिकतम 6 मिनट में
5
मिनट तक - 50 अंक
5
मिनट से अधिक एवं 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
5
मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
5
मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6
मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित किया जायेगा ।
-
सभी वर्ग की महिलाओं उम्मीदवारों के लिए - 1 (एक) कि0मी0 अधिकतम 6 मिनट में
5
मिनट तक - 50 अंक
5
मिनट से अधिक एवं 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
5
मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
5
मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6
मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित किया जायेगा ।

गोला फेंक ( 25 अंक)
सभी वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
16
फीट से ज्यादा एवं 17 फीट तक - 09 अंक
17
फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
18
फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
19
फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
20
फीट से ज्यादा - 25 अंक
16
फीट से कम फेंकने वाले उम्मीदवार को असफल घोषित किया जायेगा ।

सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए  - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
10
फीट से ज्यादा एवं 11 फीट तक - 09 अंक
11
फीट से ज्यादा एवं 12 फीट तक - 13 अंक
12
फीट से ज्यादा एवं 13 फीट तक - 17 अंक
13
फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 21 अंक
14
फीट से ज्यादा - 25 अंक
10
फीट से कम फेंकने वाले उम्मीदवार को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊंची कूद - अधिकतम 25 
सभी वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 4 (चार) फीट
04
फीट से ज्यादा एवं 4 फीट 4 इंच तक - 13 अंक
04
फीट 4 इंच से ज्यादा एवं 4 फीट 8इंच तक - 17 अंक
04
फीट 8 इंच से ज्यादा एवं 5 फीट तक - 21 अंक
05
फीट से ज्यादा - 25 अंक
04
फीट ऊंचाई न कूद पाने वाले उम्मीदवार को असफल घोषित किया जायेगा ।
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 3 (तीन) फीट
03
फीट से ज्यादा एवं 3 फीट 4 इंच तक - 13 अंक
03
फीट 4 इंच से ज्यादा एवं 03 फीट 8 इंच तक - 17 अंक
03
फीट 8 इंच से ज्यादा एवं 04 फीट तक - 21 अंक
04
फीट से ज्यादा - 25 अंक
03
फीट ऊंचाई न कूद पाने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित किया जायेगा ।
उपर्युक्त तीनों स्पर्धाओं, यथा- दौड़, गोला फेंक एवं ऊंची कूद स्पर्धा / स्पर्धाओं, प्रत्येक में न्यूनतम विनिश्चित मानदण्ड पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को असफल घोषित किया जायेगा ।

Other details:

·         Starting Date Of Online Form Submission: 2018/05/28

·         End Date Of Online Form Submission: 2018/06/30

·         End Date Of Fees Submission: 2018/06/30

·         Selection Procedure:

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, मेधा सूची तथा शारीरिक योग्यता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

·         Application Fees: अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के उम्मीदवारों  के लिए - 450 रुपये  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के उम्मीदवारों के लिए - 112 रुपये

·         Education Qualification:

उम्मीदवार मान्यताप्राप्त संस्थान से इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित)प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

·         Pay Scale: चयनित आवेदकों को 5,200 रुपये से 20, 200 रुपये तथा 2,000 ग्रेड- पे दिए जाने का प्रावधान है।

·         Name Of Post: सिपाही

·         Number Of Vacancies: 11865

 

********************************************************************

No comments:

Post a Comment

Most View

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages